Posts

Showing posts from 2017

My life in words:

Image
यह कोई महान पंक्तियाँ नहीं बस महसूस किये हुए शब्द है : My life in these words मैं लड़ता हूँ, क्योंकि मुझे लोगो के लिए कुछ करना है l मैं सहता हूँ, क्योंकि मंथन में विश को भी पीना पड़ता है। मैं खोता हूँ, क्योंकि मेरे खोने से बहुत लोगो का भला होता है। यह सब मैं करता हूँ, दूसरों को साथी बना कर। रोता हूँ तो. अपने साथ को ही अपना कन्धा मानता हूँ । अकेला रहता हूँ ताकि मेरे आंच में कोई झुलस न सके। और जीता हूँ यह सोच कर कि कोई तो नाविक होगा जो इस नांव को नदी पार कराएगा, जो इस जीवन के मायने को पूरा करने में मदद करेगा I बस इन्ही पंक्तियों में सिमटी है मेरी जिंदगी और इन्ही पंक्तियों में मेरी जिंदगी का बखान है I