Posts

Showing posts from July, 2014

Maletha- Gairsain Foot March - One villager revealing the drawback facing in village......

"बदलते मौसम ने हमारी खेती पर प्रभाव डाला है, लोग पलायन कर रहे हैं .. ........................." मलेथा- गैरसैण पद यात्रा के दौरान रिक्साल के एक ग्रामीण से बातचीत के दौरान https://www.youtube.com/watch?v=KRIb1HnCCQA&feature=youtu.be

श्रीदेव सुमन पुण्यतिथि : 25 July

Image
श्रीदेव सुमन पुण्यतिथि : 28 वर्षीय नौजवान की शहादत की सार्थकता उनके कर्मो के साथ- साथ नौजवानों में उनके सन्देश की अनुभूति से आंकी जा सकती है। मेरे नॉएडा निवास की दीवार पर लगी यह तश्वीर सिर्फ जज्बे को नमन करने के लिए ही नहीं बल्किन यह एहसास दिलाने के लिए है की इस धरा में जन्म लिए हुए सभी प्राणियों को इस धरा के प्रति अपना कर्तव्य निर्वाह का बोध होना चाहिए। यह मायने नहीं रखता की उक्त व्यक्ति की उम्र क्या है पर यह मायने रखता है की उक्त व्यक्ति का ध्येय क्या है। 1944 में 28 वर्षीय उस नौजवान ने अपने कर्मो से इतिहास के पन्नो पर स्वर्णिम अक्षरों से नौजवानों के लिए प्रेरणा देते हुए देह त्याग दिया। राजशाही के खिलाफ मुखर कर कठोर कारावास के साथ 84 दिन की भूख हड़ताल के बाद राजशाही के जुल्मों के शिकार हुए नौजवान जाते जाते हम नौजवानों के लिए सदा के प्रेरणा श्रोत सन्देश छोड़ गए। श्रीदेव सुमन की कर्मस्थली में मै बाल्यावस्था से अनेक क्रातिकारी लोगों से मुखातिब हुआ। एक श्रीदेव सुमन की शहादत अनेक लोगों में जज्बे की लौ जला गई। पूर्णतः तो नहीं लेकिन कुछ अंश उस जज्बे के मैंने भी ग्रहण किये। ...